साहित्यकार नामवर सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन


नयी दिल्ली। हिंदी के प्रख्यात आलोचक और साहित्यकार नामवर सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है।  वो 93 वर्ष के थे। वो दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले कई दिनों से भर्ती थे। नामवर सिंह का जन्म 28 जुलाई 1927 को वाराणसी के एक गांव जीयनपुर में हुआ था।  उन्होंने बीएचयू से हिंदी साहित्य में एमए और पीएचडी किया।  कई वर्षों तक बीएचयू में पढ़ाया और उसके बाद सागर और जोधपुर विश्वविद्यालय में पढ़ाया और फिर वो दिल्ली के जेएनयू में आ गए।