सहारनपुर जिला प्रशासन फिर उलझा आंकड़े बाजी में मौतों की संख्या में फिर फेरबदल मौतों की संख्या लगातार हो रहा है इजाफा..जिला अधिकारी सहारनपुर ने कहा कि शराब पीने से हुई 56 लोगो की मौत...शराब उत्तराखंड राज्य के गांव बल्लूपुर में ही बनाई गई थी और परोसी गई थी..सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है इनमें 36 लोगो की मौत शराब पीने से हुई है जबकि 20 लोगो की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है ..जिलाधिकारी सहारनपुर आलोक कुमार पांडये ने बताया कि सभी मामलों में पूरी जांच की जा रही है ...।
सहारनपुर जहरीली शराब से अब तक 56 मौतें