धुले (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के दौरे पर आए श्री मोदी ने शनिवार को घुले में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद जन समूह को संबोधित करते हुए कहा 'आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं, जब पुलवामा में हमारे जवानों और हमले को लेकर देश आक्रोशित है। एक तरफ देश गुस्से में है, तो दूसरी तरफ हर आंख नम है। एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरू होता है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहे। उन्होंने कहा, यह संयम, संवेदनशीलता और शोक का समय है, लेकिन हर परिवार को मैं यह भरोसा देता हूं कि हर आंसू का हिसाब लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश की नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं है लेकिन किसी ने हमें छेड़ा तो हम उसे छोड़ते नहीं हैं।
श्री मोदी ने कहा कि इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, आतंकवादी संगठनों और आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, उन्हें सजा जरूर दी जायेगी, वे चाहे जितना छिपने की कोशिश करें।