शिवपाल को बोला राक्षस


फिरोजाबाद । सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने फिरोजाबाद के जसराना की पैडत में जनसभा में शिवपाल सिंह यादव को राक्षस की संज्ञा दी और स्वयं को असली समाजवादी परिवार बताया।  फिरोजाबाद में लोकसभा चुनाव का नज़ारा दिलचस्प होता जा रहा है। यहां की सीट पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव पुनः चुनाव मैदान में हैं वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। ऐसे में सफाई परिवार के चाचा भतीजे आमने सामने हैं और एक दूसरे की टांग खींचने में लग गए हैं।