स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए विशेष ट्रेन चार मार्च को


नयी दिल्ली। रेलवे मंत्रालय के अनुसार स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए  भारत दर्शन योजना के तहत यह विशेष ट्रेन चार मार्च को चंडीगढ़ से चलेगी। इसमें सात रात और आठ दिनों का पैकेज उपलब्ध होगा। 


 ट्रेन की यात्रा में कई धार्मिक पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है। इनमें महाकालेश्वर ज्योतिर्लिग (उज्जैन) व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिग खंडवा (मध्य प्रदेश), शिरडी साईं बाबा दर्शन, त्रयंबकेश्वर मंदिर नासिक व घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिग औरंगाबाद (महाराष्ट्र) शामिल हैं।


पैकेज की कीमत 7,560 रुपये है।