लखनऊ। विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल से 5 फरवरी को 11 बजे से शुरू होगी। 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा, राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों में होगा अभिभाषण, 6 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा , 7 फरवरी को 11 बजे आय व्यय का प्रस्तुतिकरण, 8 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, 11,12 , 13 , 14 फरवरी को साधारण चर्चा, वित्तीय वर्ष के आय व्यय पर होगी साधारण चर्चा, 15 फरवरी को आय व्ययक के अनुदानों की मांगों पर विचार , 18 ,19 , 20 ,21 फरवरी को आय व्ययक के अनुदानों की मांगों , 22 फरवरी को आय व्ययक के अनुदानों की मांगों पर विचार, अनुदानों की मांगों पर विचार और मतदान होगा।
उ० प्र० विधानसभा सत्र 5 फरवरी से