यूपी विधानसभा में सरकार का 4.79 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश


लखनऊ।यूपी विधानसभा में सरकार ने 4.79 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया ।नई परियोजनाओं के लिये 22000 करोड़ रुपये आबंटित।बुंदेलखंड की विशेष योजनाओं के लिए वर्ष 2019 - 20 में रुपए 810 करोड़ की व्यवस्था।त्वरित आर्थिक विकास योजना के लिए 1000 करोड़ की व्यवस्था।अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना हेतु 942 करोड रुपए की व्यवस्था ।अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकरण हेतु 459 करोड़ की व्यवस्था।मेडिकल कॉलेजों में उच्चीकृत किए जाने की योजना के लिए 908 करोड़ की व्यवस्था।किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को मिला 907 करोड रुपए का बजट।जनपद बलरामपुर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ की सेटेलाइट सेंटर की स्थापना हेतु ₹25 करोड़ की व्यवस्था।पीजीआई लखनऊ को मिला 854 करोड़ का बजट ।राम मनोहर लोहिया संस्थान को मिला 396 करोड का बजट।ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई को मिला 357 करोड का बजट।कैंसर संस्थान लखनऊ के विस्तार हेतु 248 करोड रुपए का बजट।माननीय अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना हेतु ₹50 करोड़ की व्यवस्था।जेवर एयरपोर्ट को 600 करोड़ रुपये, अयोध्या एयरपोर्ट को 200 करोड़ रुपये।कानपुर, आगरा मेट्रो के लिए 175-175 करोड़ रुपये।एक्सप्रेस वे के लिए 3194 करोड़ रुपये।36 नए थानों और पुलिस के लिए बैरक बनाने को 700 करोड़ रुपये।7 पुलिस लाइन के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है।