कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हम भी सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे लेकिन यह स्ट्राइक गरीबी पर होगी। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि 21वीं सदी में कोई 12 हजार से कम कमाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आश्वासन दिया कि आगामी लोकसभा चुनावों में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और गरीबी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करेंगे।
आंध्र प्रदेश में पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने एक रैली में कहा कि न्यूनतम आय (न्याय) योजना का उनका वादा एक 'अहिंसक हथियार' है जो अत्यंत गरीबों के उत्थान के लिए उपयोग होगा।