आईएएस की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैसल करेंगे पार्टी लॉन्च


नई दिल्ली।  पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल रविवार 17 मार्च को राजबाग में एक कार्यक्रम में अपनी राजनीतिक पार्टी 'जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट' लॉन्च करेंगे। उन्होंने बताया कि राजबाग के गिंदुन पार्क के फुटबॉल ग्राउंड में ये कार्यक्रम आयोजित होगा। साल 2010 के यूपीएससी टॉपर शाह ने इस साल जनवरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) से इस्तीफा दे दिया था। शाह ने कश्मीर में हो लगातार हो रही हत्याओं और भारतीय मुस्लिमों को हाशिये में डाले जाने के विरोध में इस्तीफा दिया था।


फैसल ने इसके साथ ही केंद्र सरकार पर भारतीय रिजर्व बैंक, केंद्रीय जांच ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजेंसी जैसे संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला था। उन्होंने कहा कि सरकार के इस तरह के कदमों की वजह से देश की संवैधानिक संस्थाओं नष्ट हो सकती है। और इसे रोकने की आवश्यकता है।


अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से शाह फैसल घाटी में "भ्रष्टाचार-मुक्त, स्वच्छ और पारदर्शी" राजनीति के अपने उद्देश्य के लिए युवाओं के बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पहल का समर्थन करने के लिए जनवरी में एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया था।फैसल के राजनीतिक पार्टी में कई युवाओं और राजनेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।