बीजेपी के सांसद- विधायक ने जिला योजना समिति की बैठक में दिखाई खुलेआम गुंडई


संतकबीरनगर।  नगर सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश सिंह को भरी बैठक में ही जूतों से पीटा।  नामपट्ट पर लिखे नाम पर दोनों को ऐतराज था।
भारतीय राजनीतिक जगत में "पार्टी विथ डिफरेंट"का दम भरने वाली कथित संस्कारी दल बीजेपी के सांसद व विधायक ने आज यूपी के संतकबीरनगर में जिला योजना समिति की बैठक में जिस तरह से आपस मे ही लात, जूता, ठूसम-ठूसा कर डाली। 
जाहिर है जिले के विकास पर चर्चा की जा रही थी। उस बैठक में आम लोग नहीं शामिल थे बताया जा रहा है कि जिला योजना समिति की बैठक में नामपट्ट में लिखे गए नमो को लेकर सांसद व विधायक के बीच मतभेद थे। 


Popular posts