इटावा:- एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चंबल इलाके में हुआ फ्लैग मार्च। एक कंपनी बी एस एफ और भारी पुलिस फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च। किसी समय डाकुओ के आतंक से त्रस्त चम्बल के बीहड़ के निवासियों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिये निकाला फ्लैग मार्च। एसएसपी ने फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय निवासियों से मिल कर हाल चाल लिया और बिना किसी डर के मतदान करने के लिये आश्वस्त किया। डाकुयो के खात्मे के बाद चम्बल बीहड़ में इतने पुलिस बल और अधिकारियों को देख कर इलाकाई लोग सकते में आ गए। इलाके में हड़कंप मच गया। साथ मे चल रहे पुलिस अधिकारियों ने लोगो को आश्वासन दिया कि डरने की जरूरत नही है ये फ्लैग मार्च जनता की सुरक्षा के लिये है। फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी के साथ एस डी एम चकननगर इंद्रजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम महेश अत्रि, सीओ चकननगर, सीओ सिटी वैभव पांडे, एस ओ सहसों सूर्यप्रताप सिंग, एस ओ चकननगर बलराज शाही, एस ओ बिठौली अनिल कुमार के साथ भारी पुलिस फोर्स साथ रहा।
चुनाव 2019 - चंबल इलाके में हुआ फ्लैग मार्च