चुनाव आयोग देगा जजों और वकीलों को ‘स्पेशल क्लास’


चुनाव आयोग ने न्यायविदें और कानून के जानकारों के लिए ईवीएम और वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की बारीकियों से जुड़ी ‘स्पेशल क्लास’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल क्लास में आयोग की तरफ से जजों और वकीलों को ईवीएम और वीवीपीएट मशीन के रखरखाव, उसके सुरक्षित होने से जुड़े पहलू के साथ कई अन्य तरह की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। 


आयोग का मानना है कि इस कवायद से न्यायपालिका भी ईवीएम और वीवीपीएट की संपूर्ण कार्यप्रणाली से परिचत हो जाएगी, जिससे ईवीएम और वीवीपैट को चुनौती देने वाले कानूनी मसलों की सुनवाई में उसे मदद मिलेगी।