चुनाव आयोग ने एडवाइज़री जारी करते हुए कहा है कि, "रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोग के संज्ञान में लाया गया है कि राजनीतिक पार्टियां, उनके नेता और उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचारके तौर पर विज्ञापनों में रक्षा कर्मियों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मंत्रालय ने आयोग से अनुरोध किया है कि इस संबंध में उपयुक्त निर्देश जारी किया जाए।"
चुनाव आयोग ने आगे कहा है कि, "यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि देश की सशस्त्र सेनाएं उसकी सीमाओं, सुरक्षा और राजनीतिक प्रणाली की संरक्षक होती हैं। वे आधुनिक लोकतंत्र में अराजनीतिक और तस्टस्थ हिस्सेदार हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि राजनीतिक पार्टियां और नेता सतर्कता बरतें और राजनीतिक प्रचार में सेना या उसके जवानों का संदर्भ देने से बचें।