नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी और मंजू गढ़वाल वायएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले लोक गायिका तीजन बाई की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रही हैं। यह जानकारी आलिया ने यहां पीवीआर प्लाजा में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। इस मौके पर आलिया सिद्दीकी ने तीजन बाई की बायोपिक बनाने को लेकर कहा, हमारी इच्छा है कि तीजन बाई जैसी शख्सियत का किरदार कोई दमदार अभिनेत्री ही करे। इसके लिए विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा और रानी मुखर्जी से बातचीत चल रही है लेकिन अब तक इस किरदार के लिए किसी अभिनेत्री का नाम फाइनल नहीं हुआ है। तीजन बाई के नाना भी भूमिका के लिए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से संपर्क किया गया है।
गुलजार के गाने ही कर सकेंगे तीजन बाई की जिंदगी से न्यायः आलिया सिद्दीकी