श्री नगर। जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत बाबगुंड गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर दो आतंकियों को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। वहीं ऑपरेशन में चार सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए हैं। इसमें दो सीआरपीएफ के जवान इंस्पेक्टर पिंटू और कैप्टन विनोद शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीनियर कांस्टेबल नसीर अहमद कोहली और गुलाम मुस्तफा भी शहीद हो गए। फिलहाल, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हंदवाड़ा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया है।
J & K भीषड़ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे 4 सुरक्षा कर्मी शहीद