कश्मीरी युवकों को पीटने के आरोप में चार गिरफ्तार


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनंगज क्षेत्र में सूखे मेवे बेच रहे दो कश्मीरी युवकों को पीटने के आरोप में पुलिस ने एक हिंदूवादी संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी बजरंग सोनकर के अलावा हिमांशु, अनिरुद्ध और अमर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों कश्मीरी युवकों को डंडों से पीटने की यह घटना बुधवार को हुयी थी। उन्हें कुछ स्थानीय लोगों ने दबंगों से बचाया था और पुलिस को सूचना दी थी। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया था और यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में है कि जब कुछ लोगों ने कश्मीरी युवकों को पीटने की वजह पूछी तो आरोपियों ने कहा कि ये कश्मीरी हैं।