पिता ने बीजेपी छोड़ने में देर कर दी - सोनाक्षी सिन्हा


बॉलीवुड अभिनेत्री और शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के फ़ैसले की तारीफ़ की है. सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें ये काम बहुत पहले ही कर लेना चाहिए था.


सोनाक्षी ने कहा, ''वह पार्टी के शुरुआत के दौर से ही जुड़े हुए थे. मेरे पिता अटल जी और आडवाणी जी जैसे नेताओं के वक़्त से उस पार्टी का हिस्सा रहे. पार्टी के भीतर उनकी काफ़ी इज़्जत भी है."


"मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस से जुड़ने के बाद वो और भी बेहतर काम कर पाएंगे और उन पर किसी तरह का दबाव नहीं होगा. मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा करने में देर कर दी. उन्हें काफ़ी पहले ही ये फ़ैसला ले लेना चाहिए था.''