सैफई में B J P नेता व डाक्टरों के बीच हाथापाई


इटावा। बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक प्रशांत राव चौबे आज शाम को अपनी माता उमा चतुर्वेदी को इलाज के लिये सैफई लाये थे जिनको सीने में दर्द की शिकायत थी, एमरजेंसी बार्ड के बेड नम्बर 7 पर एडमिट उमा चतुर्वेदी का इलाज व वेंडिड का कार्य सर्जरी बिभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनंत गिरी और मेडिसिन बिभाग के पीजी स्टूडेंट डॉक्टर सलीम कर रहे थे,तभी डॉक्टर की सीट पर बैठने से मना करने को लेकर बीजेपी नेता और डॉक्टर सलीम के बीच कहासुनी हो गयी और हाथापाई शुरू हो गयी,बीच बचाव में आये चौकी इंचार्ज विपिन कुमार के सर में चोट आई,गुस्साये डॉक्टरों ने बीजेपी नेता प्रशांत चौबे को दौड़ा लिया,और डॉक्टरों ने नेता की गिरफ्तारी ने होने तक कुछ घंटों के लिये एमर्जेन्सी सेवाएं प्रभावित कर दी थी। 


घटना के बाद सैफई थाने में बीजेपी नेता प्रशांत राव चौबे और उनके गनर सहित 4 लोगो को हिरासत में लिया गया है और डॉक्टर सलीम अहमद की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिये तहरीर भी दे दी गयी है।