लखनऊ । समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू से भेंट करने के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर अपना मांग पत्र दिया। समाजवादी पार्टी ने सीईओ से उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधान परिषद में नेता सदन अहमद हसन व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी शामिल थे।