SBI ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अब बिना ATM कार्ड निकाल सकेंगे पैसे


सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई यानि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा देने का एलान किया हैइस सुविधा से एसबीआई ग्राहक बिना किसी एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगेबैंक ने ये सुविधा अभी 16500 एसबीआई एटीएम में ही शुरु की है.


जहां बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा मिलेगीएसबीआई ने इस सुविधा को YONO Cash नाम दिया हैजो YONO एप के माध्यम से कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा दी गई हैजिन एटीएम में ये फीचर काम करेगा उन्हें योनो कैश प्वाइंट्स कहा जाएगाबता दें कि योनो कैश को YONO SBI के साथ लॉन्च किया गया है जो कि भारत का पहला एकीकृत बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म है जो कि एसबीआई को ऐसी सुविधा देने वाला पहला बैंक बनाता है.