सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश की पहली लोकसभा सीट सहारनपुर में आदिशक्ति पीठ माँ शाकम्भरी देवी के दर्शन किये और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की मन्नत मांगने के बाद वहीं पर गाँव नागल माफी में 17 वीं लोकसभा के आम चुनाव प्रचार का शुभारंभ करते हुए कहा कि मोदी जी की साढ़े चार साल की और मेरी सरकार के दो साल के ऐतिहासिक विकास कार्यों के आधार पर भाजपा को पहले से भी भारी सफलता देश की जनता देने का काम करेगी।