आजम-माया-मेनका के बोलने पर लगाई चुनाव आयोग ने पाबंदी


चुनाव आयोग ने रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता आजम खान और सुल्तानपुर से बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रचार ना करने की पाबंदी लगा दी है।


आजम खान पर बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक प्रचार न करने की पाबंदी लगाई है। जबकि मेनका गांधी पर भी सुल्तानपुर में मुसलमानों से वोट नहीं देने पर काम नहीं करने की बात पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे तक प्रचार नहीं करने की पाबंदी लगाई है।