संभल। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि जिन मायावती ने नेताजी पर इतने मुकदमे लिखवाए, उन्हीं से अखिलेश समझौता कर रहे हैं। शिवपाल यादव यूपी के संभल में कैला देवी पहुंचे थे, जहां एक जनसभा में उन्होंने ये बातें कहीं।
शिवपाल ने कहा कि जिन मायावती ने नेताजी पर 2007 से 2012 तक मुकदमे लिखवाए, उन्हीं से अखिलेश समझौता कर रहे हैं। जब मायावती की सरकार थी तब कितने जुल्म और उत्पीड़न हुए थे। शिवपाल ने कहा, ''अखिलेश के साथ मैंने क्या-क्या नहीं किया, पढ़ने से लेकर क्या-क्या नहीं किया। नेता जी के साथ धोखा किया, हमारे साथ धोखा किया। यदि हम सपा में साथ होते तो क्या मायावती की जरूरत पड़ती।''