उत्तर प्रदेश में 07 चरणों में संपन्न होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु प्रदेश के 14 लेाकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पांचवे चरण की अधिसूचना दिनांक 10 अप्रैल, 2019 को जारी होगी।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही 29-धौरहरा, 30-सीतापुर, 34-मोहनलालगंज, 35-लखनऊ, 36-रायबरेली, 37-अमेठी, 48-बांदा, 49-फतेहपुर, 50-कौशाम्बी, 53-बाराबंकी(अ0जा0), 54-अयोध्या (फैजाबाद), 56-बहराइच(अ0जा0), 57-कैसरगंज, तथा 59-गोण्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया दिनांक 10.04.2019 से शुरू हो जायेगी।
उक्त 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 18 अप्रैल, 2019 तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं।