बाराबंकी जहरीली शराब कांड: अब तक 14 लोगों की मौत, 40 गंभीर


पुलिस ने तीन टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. मुख्य आरोपी दानवीर सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बहराइच भेजी गई है


   उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 40 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं रामनगर थाने में शराब माफिया दानवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. एफआईआर में दानवीर के दो साथी पवन और मनोज जायसवाल भी नामजद किए गए हैं.पुलिस ने तीन टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. मुख्य आरोपी दानवीर सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बहराइच भेजी गई है. वहीं पुलिस ने जहरीली शराब कांड में एक आरोपी सुनील जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.