मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय ने आत्मसमर्पण के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आशुतोष की अदालत में अर्जी दी है. अतुल राय पर यूपी कॉलेज की एक पूर्व छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
लंका थाने में यूपी कॉलेज की एक पूर्व छात्रा की तहरीर पर दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा होने के बाद न्यायिक मैजिस्ट्रेट (प्रथम) आशुतोष तिवारी की कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वॉरंट जारी किया था. राय जमानत के लिए हाई कोर्ट तक गए लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. दुष्कर्म का मुकदमा इलाहाबाद हाईकोर्ट से होता हुआ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अग्रीम जमानत की अपील पर सुनावाई 23 मई तक टाल दी है.
वाराणसी के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आशुतोष तिवारी की अदालत में दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में वांछित घोसी लोकसभा के सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय ने आत्मसमर्पण करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. अदालत ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए 28 मई को लंका थाने से आख्या तलब की है.