चुनाव के सातवें चरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी


19 मई 2019 को होने वाले सातवें चरण के मतदान में 11 जिलों के 13 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-2,36,38,797 (दो करोड़ छत्तीस लाख अड़तीस हजार सात सौ सत्तानबे) है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या- 1,28,18,440 (एक करोड़ अठ्ठाइस लाख अठ्ठारह हजार चार सौ चालीस) तथा महिला मतदाताओं की संख्या- 1,08,18,931 (एक करोड़ आठ लाख अठ्ठारह हजार नौ सौ इक्तीस) है। इस चरण में थर्ड जेन्डर मतदाताओं की संख्या- 1,426 है।
इस चरण के मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक है। गौरतलब है कि 80-रॉबर्ट्सगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन विधान सभा क्षेत्रों 383-चकिया, 401-राबर्ट्सगंज एवं 403-दुद्धी में मतदान का समय प्रातः 7 बजे सायं 4 बजे तक है।
इस चरण में 70-घोसी लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता हैं। यहां मतदाताओं की संख्या-19,85,203 है। 71-सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता हैं इस चरण में, यहां मतदाताओं की संख्या- 16,60,069 है। इस चरण में मतदान केन्द्रों की संख्या- 13,979 तथा
मतदेय स्थलों की संख्या- 25,874 है।
मतदान के सातवें चरण में कुल प्रत्याशियों की संख्या-167 है। जिसमें 70-घोसी में 15 प्रत्याशी, 64-गोरखपुऱ में 10, 63-महराजगंज में 14, 75-गाजीपुर में 14, 77-वाराणसी में 26, 79-मिर्जापुर में 09, 72-बलिया में 10, 65-कुशीनगर में 14, 66-देवरिया में 11, 76-चंदौली में 13, 67-बांसगांव (एस0सी0) में 04, 80-राबर्ट्सगंज(एस0सी0) में 12 तथा 71-सलेमपुर में 15 प्रत्याशी हैं। इस चरण के मतदान में महिला प्रत्याशियों की संख्या-13 है।
सातवें चरण में प्रमुख रूप से बीजेपी के 11 प्रत्याशी, कांग्रेस के 10, बीएसपी-05, एसपी-08, सीपीआई-04 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
इस चरण में क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या-4,395 है। मतदेय स्थलों की संख्या जहां कैमरे लगाये गये हैं- (1) डिजिटल कैमरों की संख्या-3,043 (2) वीडियो कैमरों की संख्या-820 तथा (3) वेब कास्टिंग-2,338 स्थानों पर होगी। साथ ही सुगम मतदान हेतु माइक्रो आबजर्वर की संख्या-2183 है। इस बार शत प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा।
सातवें चरण के मतदान में सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या-1,747, जोनल मजिस्ट्रेट -229 तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट-264 हैं। वहीं सामान्य प्रेक्षकों की संख्या-13, पुलिस प्रेक्षक-07, व्यय प्रेक्षक-13, सहायक व्यय प्रेक्षक-71 की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
मतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या-1,12,439 है। मतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या- हल्के वाहन- 4,114 तथा भारी वाहन-6,178 है।
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है। 19 मई को मतदान वाले जिलों में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी।