पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से राज्य में आखिरी चरण के चुनाव केंद्र की दखलअंदाजी के बिना कराने की गुजारिश की है. ममता ने चीफ इलेक्शन कमीशनर सुनील अरोड़ा को चिट्ठी लिखकर कहा, "चुनाव आयोग ये सुनिश्चित करे कि राज्य में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष रूप से, केंद्र सरकार की दखलअंदाजी के बिना और केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के किसी भी हस्तक्षेप के बिना पूरा हो."
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा है. अभिषेक ने पीएम पर एक जनसभा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात कही है. अभिषेक डायमंड हार्बर सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के नीलांजन रॉय से है.
आखिरी और सातवें चरण के तहत पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 19 मई को चुनाव होना है. 23 मई को चुनाव के नजीते आएंगे.
बता दें, बंगाल में चुनाव आयोग ने 19 घंटे पहले ही राजनीतिक पार्टियों के कैंपन पर रोक लगा दी थी. आयोग ने ये एक्शन राज्य में दो दिन पहले हुई हिंसा के खिलाफ लिया था. नियम के तहत, 17 मई शाम पांच बजे से यहां राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार पर रोक लगनी थी.