नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके खिलाफ व्यक्तिगत हमले करने के बुधवार को आरोप लगाए और कहा कि देश के सामने मौजूद 'ज्वलंत' मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए उनके खिलाफ आरोप लगाए जा रहे है.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित एक रैली में पीएम मोदी द्वारा भूमि सौदा मामले में कथित भ्रष्टाचार का जिक्र किए जाने के तुरन्त बाद वाड्रा ने फेसबुक पर कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्हें मोदी सरकार के हाथों 'उत्पीड़न का सामना' करना पड़ा है और प्रधानमंत्री अपनी टिप्पणियों से न्यायपालिका का 'अपमान' कर रहे है कि वह उन्हें जेल भेज देंगे.
पीएम मोदी ने रैली में बिना किसी का नाम लिए कहा था,'यह चौकीदार दिल्ली और हरियाणा में किसानों की जमीन लूटने वाले भ्रष्ट लोगों को बख्शेगा नहीं. जो राजाओं की तरह व्यवहार करते थे, उन्हें ईडी और अदालतों के चक्कर लगाने पड़ रहे है. आपके आशीर्वाद से किसानों के साथ न्याय होगा और भ्रष्ट लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जायेगा.'
प्रधानमंत्री को संबोधित एक फेसबुक पोस्ट में वाड्रा ने कहा,'मैं आपकी रैली में फिर से अपना नाम सुनकर हैरान हूं. गरीबी, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण आदि जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं, जो आपके सामने खड़े हैं, लेकिन आपने सब चीजों को छोड़कर मेरे बारे में बात करना चुना है.'
उन्होंने कहा कि मुझे आपकी सरकार से पिछले पांच वर्षों में उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. विभिन्न एजेंसियों, अदालतों और कर विभागों से लगातार नोटिस, बस मुझ पर मानसिक रूप से दबाव डालने के लिए है.
वाड्रा ने कहा,'देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवर्तन निदेशालय ने आठ से 11 घंटे पूछताछ के लिए 11 बार मुझे बुलाया, अदालत में बयान और संबंधित आदेश आदि. लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हुआ है.' उन्होंने कहा कि वह आश्चर्यचकित है कि ''वह बार-बार मेरा नाम लेकर क्या हासिल करना चाहते हैं.''