पांचवें चरण का चुनाव प्रचार खत्‍म, सोमवार को 51 सीटों पर होगा मतदान कई दिग्गज मैदान में


लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे थम गया. इस चरण में 7 राज्‍यों की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की सात, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की सात सीटें शामिल हैं.


पांचवें चरण के चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा जैसे दिग्गजों की साख दांव पर है.