थर्ड मोर्चा बनाने में जुटे चंद्रबाबू नायडू ने लखनऊ में मायावती-अखिलेश से की मुलाकात


लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अब आखिरी चरण की वोटिंग बची हुई है। ऐसे में विपक्षी दल के नेता बीजेपी को सत्ता से दूर करने के लिए फील्डिंग सजाने में जुट गए हैं। इस कड़ी में टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती से मुलाकात की है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिलकर चुनाव परिणाम के बाद की रणनीति पर चर्चा की है।



बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा एक साथ मैदान में हैं। ऐसे में 80 सीटों वाले यूपी में इन दो पार्टियों की अहम भूमिका रह सकती है। इसी को देखते हुए चंद्रबाबू नायडू सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। क्योंकि चुनाव परिणाम त्रिशंकु हुआ तो सरकार बनाने में क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका अहम होगी। इसलिए अब चंद्रबाबू नायडू सभी को एकजुट करने में जुट गए हैं।