योगी आदित्यनाथ के 'बाबर की औलाद' कमेंट पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस


नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के संभल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शफीकुर्ररहमान बर्क को 'बाबर की औलाद' कहने पर ये नोटिस जारी किया है। 19 अप्रैल के अपने भाषण में योगी ने ये कहा था। चुनाव आयोग ने आदित्यनाथ से 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। चुनाव आयोग इससे पहले भी योगी पर 72 घंटे तक प्रचार करने पर बैन लगा चुका है।