बाबा कलेक्ट्रेष्वर नाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा विगत वर्शों की भांति इस बार भी बाबा कलेक्ट्रेष्वर नाथ के दरबार में सावन माह का षुभारम्भ रूद्राभिशेक के साथ हुआ। रूद्राभिशेक का कार्यक्रम श्रावण माह के चारों सोमवार में हुआ। दूसरे सोमवार में रूदाभिशेक के साथ बाबा के दरबार में मनमोहक झाकीं भक्तों और श्रदालु के सहयोग से सजाई गयी । नाग पंचमी एवं श्रवण पूर्णिमा के दिन परम्परागत तरीके से धार्मिक अनुश्ठान मंदिर में सम्पन्न किये गए।उक्त जानकारी कलेक्टेष्वर नाथ मदिर के प्रधान टस्टी बाबा नरेन्द्र तिवारी ने दी। पूरे सावन माह कलेक्टेष्वर नाथ मन्दिर के दरबार में भक्ति और उल्लास का वातावरण एव ंबम बम भोले उद्रघोश से गंूुजयमान रहा ।