चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत


नई दिल्ली | सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया। आईएनएक्स मीडिया मामले में उन्हें बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसके कुछ समय बाद सुनाया गया।


अभियोजन की ओर से सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता वहीं चिदंबरम की ओर से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए।


जांच एजेंसी ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी।