लखनऊ. उत्तर प्रदेश कैबिनेट विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इनमें यूपी वित्त मंत्री के अलावा किसी के भी इस्तीफे की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई थी। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने उम्र का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनके अतिरिक्त बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, खनन मंत्री अर्चना पाण्डेय , सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह , महिला कल्याण रज्यमंत्री (स्वतंत्र मंत्री) स्वाति सिंह, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ,खेल मंत्री चेतन चौहान ने भी अपना-अपना इस्तीफा दे दिया था। वहीं देर शाम को इनमें से कुछ का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया।