भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश में पाक आर्मी ने भी घुसपैठियों की मदद की है और घुसपैठ की कोशिश के दौरान पाक सेना की पोस्ट से भारी की गोलीबारी गई है.
सूत्रों के अनुसार है पाकिस्तान सेना की साजिश इन घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करा जम्मू कश्मीर में हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिलाने के लिए थी वहीं कश्मीर के हालात को देखते हुए भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है और पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.