रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी ने जिलाधिकारी बुलंदशहर रविन्द्र कुमार को नई दिल्ली में 'अटल मिथिला सम्मान 2019' से किया सम्मानित ।
डीएम बुलन्दशहर ने अलग अलग रास्ते से दो बार एवरेस्ट चढकर भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'नमामि गंगे' को दुनियां के सर्वोच्च शिखर पर था पहुंचाया है।
साथ ही 23 मई 2019 को एवरेस्ट के शिखर पर गंगा जल अर्पण करते हुए वहाॅ से 'जल बचाओ' की अपील कर 'जल शक्ति अभियान' को भी बढ़ावा।