बाढ़ व हेवी रेन से पटना का हाल बेहाल


पटना। बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश का अत्यधिक बारिश व बाढ़ से हाल बेहाल होता चला जा रहा है।
बिहार के अधिकांश क्षेत्र व उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पटना में तो लोगों के घरों में पानी भर गया है व सड़कों पर नाव चलाने की स्थिति आ गई है। एनडीआरएफ की टीमें  बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगाई गई है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।