उदी -इटावा/ चम्बल नदी में आयी ऐतहासिक बाढ़ को लेकर थानां बढ़पुरा के ग्राम उदी स्थित चम्बल पुल पर बाढ़ का नजारा देखने बालों का तांता लग रहा है।जिसमें महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक रही।
ज्ञात हो कि शनिवार से लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते चम्बल नदी की बाढ़ ने बुधवार प्रातः तक पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए।जिसकी सूचना मिलते ही आसपास ही नहीं बल्कि इटावा शहर के अलावा जनपद भिंड ग्वालियर से भी लोगो को यहाँ चम्बल का नजारा देखने को विवश कर दिया। निजी कार पर ग्वालियर से चम्बल पुल पर नजारा देख रहे एक दम्पति ने बताया कि अखबार व न्यूज में बाढ़ के बारे में पढ़ा तो आज स्पेशल तौर पर घूमने आ गए।
इसी प्रकार आज इटावा शहर तथा भिंड शहर के लोगो का ज्यादा जमावड़ा रहा।इटावा निवासी मुस्लिम समुदाय की एक साथ पहुँची कई महिलाओं ने कहा कि वह गांव डूबने की बात सुन रहे थे तो किसी गांव तो नहीं पहुँच सके टेम्पो से आकर चम्बल पुल से ही बाढ़ का नजारा देख रहे हैं।