इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव से अगवा हुई युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर एक व्यक्ति समेत चार लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर पिता ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल से गुहार लगाई थी। इसके बाद यह मामला दर्ज हुआ है।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 12वीं की छात्रा (18) गत 22 अगस्त की सुबह खेत पर गई थी। फिर घर नहीं लौटी। उसी दिन पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। बाद में पिता को जानकारी मिली कि उसकी बेटी को अगवा कर दिल्ली ले जाया गया है। पुलिस ने युवती को खोज निकाला, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
गत सोमवार रात को पीड़ित परिवार ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई। शिवपाल ने डीएम व एसएसपी से बात की और मामला दर्ज
न होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस ने अजय कुमार व चार अन्य लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।