नई दिल्ली :- लायन सफारी, इटावा को अक्टूबर माह में खोलने और उसे टाईगर सफारी बनाने के सम्बन्ध में सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के कार्यकारी सदस्य सचिव डॉ एस.पी. यादव, वन्य जीव व पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार के DG श्री M.S. नेगी, पर्यावरण एवं वन व जलवायु परिवर्तन विभाग उप्र. सरकार के सचिव श्री संजय सिंह, लायन सफारी, इटावा के निदेशक श्री वी.के. सिंह के साथ समीक्षा बैठक की।
जल्दी खुलेगा इटावा सफारी