आगरा। एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर क्षेत्र में नकली नोट बनाकर बाजार में खपाने वाले गैंग का पर्दाफाश टीम ने किया है।शुक्रवार को एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने वाले गैंग के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्य लैपटॉप और कलर प्रिंटर की मदद से 100 रूपये के पुराने नकली नोट बनाते थे। एसटीएफ ने गैंग से ₹ 35,000 नकली नोट बरामद किये हैं।गिरफ्तार सरगना का नाम ओमकार झा निवासी राजपुर चुंगी सदर है। अन्य आरोपितों के नाम अवधेश सविता निवासी शमसाबाद, शिवम तोमर निवासी कहरई ताजगंज, सुनील सिसौदिया निवासी धिमिश्री शमसाबाद और लाखन निवासी मियांपुर फतेहाबाद है। एसटीएफ ने सभी को शहीद नगर फेज दो से गिरफ्तार किया।गैंग100 के नोटो की असली गड्डी की सीरीज को लैपटॉप में फोटो शॉप में जाकर स्कैन कर लेता था। इसके बाद ₹ 10 के स्टाम्प पेपर पर नकली नोटों को छापता था। इस पर सिल्वर तार की लाइन चिपका करके उसे डीसी मशीन में फिनिशिंग देकर असली जैसा बना देता था। इसके बाद अपने एजेंट्स के माध्यम से बाजार में खपा देता था।गैंग के लोग अपने लोगों को ₹ 5000 में ₹ 10,000 के नकली नोट देते थे। पुराने नोट होने के चलते लोग ज़्यादा इसकी जांच नही करते थे। इसलिए आसानी से बाजार में चल जाते थे।
नकली नोट चलाने वालों ने बताया कि वह डेढ़ साल से ये काम कर रहे हैं। अब तक लाखों रुपये खपा चुके हैं।
नकली नोट बनाने वाले गैंग को एसटीएफ ने दबोचा