राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग ट्रांसपोर्टर सेंटर में शनिवार शाम इंजन ऑयल के एक गोदाम में आग लग गई। आग में झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग तेजी से फैली और वहां धमाका भी होने लगा।
जिससे कुछ ही देर में आग की लपटें उपर की ओर उठने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 15 गाडिय़ों को मौके पर भेजी गई। आग की भयावहता को देखते हुए आग को मध्यम दर्जे का घोषित कर मौके पर आठ और गाडिय़ां बुला ली गई।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद जांच के दौरान गोदाम से एक व्यक्ति की लाश झुलसी अवस्था में मिली। जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।