देश की राजधानी दिल्ली में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है। गुरुवार को ही स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के नवादा इलाके में चल रहे दो स्पा सेंटर पर छापा मारा, जहां कमरों के भीतर आपत्तिजनक सामान मिलने के साथ-साथ नग्न अवस्था में लोग भी मिले।
स्वाति मालीवाल ने छापेमारी के वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस और एमसीडी पर सवाल खड़े किए थे। अब स्वाति मालीवाल ने छापेमारी के तीन और वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में कैसे देह व्यापार का धंधा चल रहा है।