एचबीआर द्वारा तैयार की गई द बेस्ट परफॉर्मिंग सीईओ इन द वर्ल्ड 2019 की सूची में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 100 सी ई ओ 3 भारतीयों को शामिल किया गया है। वहीं एनवीडिया के सीईओ जेनसन हुऔन्ग टॉप पर है।
इस सूची में शामिल तीन भारतीय में एडॉव के शांतनु नारायण छठे स्थान पर मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा सातवें स्थान पर और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला नौवें स्थान पर है।(सौजान्य पीटीआई)
बेस्ट परफॉर्मिंग सीईओ में तीन भारतीय