इटावा के नोडल आफीसर ए ड़ी जी ने किया जनपद का दौरा


इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक एवं जनपद के नोडल अधिकारी हरिराम शर्मा ने यहां दो दिवसीय दौरे के दौरान जहां कानून व्यवस्था को परखा तो वहीं जन प्रतिनिधियों के अलावा जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान करते हुए कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा। 
एसएसपी कार्यालय पर पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि शासन की मंशा व निर्देशों के तहत वह यहां दो दिवसीय नोडल अधिकारी के रूप मे आए हैं। सबसे पहले उन्होंने थाना सिविल लाइन का निरीक्षण करते हुए कानून व्यवस्था की बैठक की। इकदिल स्थित चितभवन में जनता की समस्याओं को सुना और मौजूद एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा को अविलम्ब समाधान किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन में महिला आरक्षियों की ट्रेनिंग की समीक्षा के अलावा डीएम व एसएसपी के साथ भी उनकी बैठक हुई। इस बैठक में जनपद के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्हें आवश्यक निर्देश देने के साथ ही अपेक्षा की गई कि समस्या समाधान के लिए वह अतिशीघ्र कार्य करेंगे। 
उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ उनकी मुलाकात बेहतर रही और उनके शिकायत व सुझावों पर भी अमल करने का निर्देश दिया गया। 2003 में इटावा के एसएसपी के रूप में रह चुके हरिराम शर्मा ने बताया कि जब वह यहां सेवारत थे तब से अब काफी फर्क महसूस किया जा रहा है। सुविधाएं तो बढ़ी हैं लेकिन समस्याएं भी कम नहीं हुई हैं। एसएसपी मिश्रा को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उनका कार्य तो बेहतर है लेकिन फिर भी अभी और काम करने की आवश्यकता है।