इटावा लायन सफारी बना लायन डेथ सफारी


इटावा। इटावा  लायन सफारी में शेरों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है अभी हाल में गुजरात से लाए गए 8 शेरों में से एक तौकीर नामक शेर की मौत हो गई।  यहां कुल मिलाकर अब तक 16 शेरों की मौत हो चुकी है। इससे पहले यहां एक शेरनी द्वारा दिए गए 3 सबको में से एक सावत की मौत हुई थी।
 पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव की यह परियोजना यहां होने वाले शेरों के मौत की वजह से संकट के दौर से गुजर रही है जिसको अभी तक पब्लिक के लिए नहीं खोला जा सका है।