इटावा। देश और प्रदेश की जनता से झूठ बोला है रामशंकर कठेरिया ने। यह कहना है समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव का। गोपाल यादव ने प्रेसवार्ता कर कहा कि रामशंकर कठेरिया ने कहा था कि 2 अक्टूबर को लॉयन सफारी खुल जाएगी लेकिन आज 3 अक्टूबर है और लॉयन सफारी न तो खुली है और न खुलने की कोई तारीख दी गई है। गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग झूट बोलने के अलावा कोई काम नही करते। उन्होंने कहा कि सांसद रामशंकर कठेरिया ने क्षेत्र के विकास के लिये जितनी भी बातें कही है किसी पर भी अमल शुरू नही हुआ। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी लॉयन सफारी नही खोली गई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और भूख हड़ताल करेंगे।
इटावा सफारी नहीं खुला तो भूख हड़ताल करेंगे सपाई