किस लिए मिला अर्थशास्त्र का नोबेल - जाने


इस बार अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जिन तीन लोगों को दिया जा रहा है उनमें से एक भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी हैं।
भारतीय-अमेरिकी अभिजीत के अलावा उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो व अमेरिकी अर्थशास्त्री माइकल क्रेमर को यह पुरस्कार संयुक्त रूप से दिया जाएगा।     
शिक्षा और स्वास्थ्य को आधार बनाकर कैसे गरीबी दूर की जा सकती है इस विषय पर इन अर्थशास्त्रियों के द्वारा किए गए कार्य को लेकर नोबेल दिया जा रहा है।
अर्थशास्त्री अभिजीत भारत में जन्मे हैं और जेएनयू से शिक्षा प्राप्त की है अब जीत व उनकी पत्नी दुफ्लो है एम आई टी कैम्ब्रिज में शिक्षक हैं वही क्रैमर हावर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।