मऊ में सिलेंडर फटने से इमरत गिरी 13 की मौत


मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर में सुबह  रसोई गैस सिलेंडर फटने से अपुष्ट खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। आधा दर्जन लोग गंभीर हालत में हैं। पास पड़ोस के कई और मकान भी जद में आने से जर्जर हो गए हैं। 


वलीदपुर निवासी छोटू बढ़ई के घर महिलाएं चाव व नाश्ता बना रही थीं। इसी दौरान गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर विस्फोट हो गया। इससे पूरा ही मकान जमींदोज हो गया। मरने वालों में महिलाएं व बच्चे हैं। विस्फोट से आसपास के कई मकान भी जर्जर हो गये हैं। शवों को मलवे से बाहर निकालने की जहदोजहद चल रही है। मौके पर पुलिस पहुंचकर सहायता में लगी है।